पटना....यूं ए ई के अबु धाबी में भारत मैत्री के तहत भव्य, दिव्य लोक आस्था के बीएपीएस मंदिर का लोकार्पण भारत के लोकप्रिय विश्व नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते माह किया,जिसे इन दिनों विदेशी सैलानी बड़े ही मनोयोग से देखने जा रहें हैं। पटना राजीव नगर निवासी के के हजारी-रीता हजारी भी खुद को उक्त नये मंदिर का साक्षी बनाया । यूएई में अपने डॉक्टर पुत्र अनिमेष के बुलावे पर फौरन, वहां के लिए पटना से विदा हो गए।खूबसूरत अमीर विदेशी धरती पर उन्होंने पीएम मोदी के मंदिर गये। खूबसूरत देश की धरती पर मानव निर्मित एक से बढ़कर एक नजारे, गगनचुंबी इमारतें,साइट, दूधिया रोशनी में चमकता शहर ही इस राष्ट्र की पहचान है जिसे वहां के अमीर शासकों ने बड़े ही मनोयोग से बनाया है। प्रिंस,खलीफा तथा उनके व्यक्तित्व-कृतित्व को लोग चाहते हैं। सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक इस मंदिर को दुबई-अबु धाबी बाईपास के समीप ही 27 एकड़ भू-खंड पर यूएई-भारत सरकार के सहयोग से बनाया गया।यह आस्था का केन्द्र दोनों ही देशों को और करीब संबंध में ला दिया है। के के हजारी ने हमारे खाड़ी यूएई रिपोर्टर को बताया कि अबु धाबी के लोग बड़े ही सहयोगी है।सभी जगह भारत वंशियों की कद्र होती है।पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस मंदिर का भव्य प्राण-प्रतिष्ठा व उद्घाटन किया,वह वास्तव में अप्रतिम है।वास्तुशास्त्र,कला,नक्काशी के साथ मंदिर गर्भगृह में रखी गई सभी प्रतिमाएं सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं। इस मौके पर रीता हजारी ने कहा कि लुभावन रोशनी के बीच अबू धाबी के इस मंदिर में पूरी तरह से स्वदेशी अनुभव,मन को खूब भाया। पसंदीदा सामानों के साथ एक से एक भारतीय संस्कृति के अनुभव यहां की देन है। मंदिर के अहाते में यूएई-भारत सरकार ने सुरक्षा दायित्व का निर्वाह बहुत ही भरोसा के साथ किया है।रीता ने कहा कि मंदिर को देखने लोग आ रहे हैं जिससे यहां विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है।डॉ अनिमेष ने कहा कि सभी स्तरों पर सरकारी सहायता मिलने से कभी भी परेशानी नहीं होती। लोकप्रियता में यहां की जनता काफी उत्साहित व सजग हैं।मेडिकल, शिक्षा,व्यापार, सुरक्षा की व्यवस्था यहां बेहतर रहने के चलते,यहां देर रात तक अभूतपूर्व सैलानी महौल बनाया जा सकता है। डॉ ने यूएई शासन -प्रशासन को हर तरफ़ विकास के लिए सराहा।भारतवासियों का योगदान खाड़ी के देशों में बेहतर है नतीजतन यहां के लोग भी भारतीयता को सराहनीय मानते।भारत के पीएम नरेंद्र मोदी यहां भी बड़े ही अच्छे नेता माने जाते हैं। डॉ अनिमेष ने मोदी शासन को भारत के लिए प्रासंगिक ही नहीं बल्कि संजीवनी समान माना। उन्होंने मैत्री भाव से विश्व बंधुत्व की नयी परिभाषा लिखी है, क्रम में यज्ञ मंदिर आस्था का केन्द्र है।

Latest News

© Samay Prasang. All Rights Reserved. Designed by Networld
No. of Visitors from 28-08-2023

Web Analytics